Fresh feel करो, Happy feel करो
पहले feel good करो
बाकी सब संभल जायेगा
अपने आप ठीक हो जायेगा
पहले feel good करो
बाकी सब संभल जायेगा
अपने आप ठीक हो जायेगा
अभी के लिए मुस्कुरा लो,
अकेले ही खुश हो जाओ
ख़ुद ही खिल जाओ,
खुशबू से छा जाओ
बाकी सब अपने आप
गुलज़ार हो जायेगा
बाद मे जो होगा वैसे ही ठीक हो जायेगा
दिमाग का दही बनाकर चला जायेगा
बिलकुल वैसे ही जैसे अब तक लेकर आया है
रुलाकर, सिखाकर समय निकल जायेगा
बिलकुल वैसे ही जैसे अब तक लेकर आया है
रुलाकर, सिखाकर समय निकल जायेगा
बहती नदी की तरह बहता जायेगा
रोकने से नहीं रुकेगा
रेत की तरह फिसल जायेगा
अच्छा और बुरा दोनों चला जायेगा
कोई नहीं जो रह जायेगा
काला और सफ़ेद हर बादल चला जायेगा
आकाश हमेशा की तरह अनछुआ रेह जायेगा
तुम्हारी तरह साक्षी बनकर रह जायेगा..
मुक्ता
No comments:
Post a Comment